featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: 45 बेघर परिवारों का सहारा बनीं सरकार, दिया मुआवजा

almora 7 अल्मोड़ा: 45 बेघर परिवारों का सहारा बनीं सरकार, दिया मुआवजा

Nirmal Almora अल्मोड़ा: 45 बेघर परिवारों का सहारा बनीं सरकार, दिया मुआवजानिर्मल उप्रेती, संवाददाता

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से अल्मोड़ा जनपद में काफी नुकसान हुआ। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद लोगों को स्कूलों और पंचायत घरों में शरण लेनी पड़ी।

क्षतिपूर्ति का आंकलन कर दिया मुआवजा

बता दें कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों आई आपदा के नुकसान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति आंकलन कर मुआवजा दिया जा रहा है। याद हो कि पिछले दिनों जागेश्वर विधानसभा के दौसला बडियार क्षेत्र के उपराड़ी तोक के 45 मकानों में भी मलबा आने से काफी लोग बेघर हो गए थे।

आपदा राहत राशि की गई वितरित

वहीं जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 45 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। जिनका आंकलन तहसीलदारों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कई लोगों को आपदा राहत राशि वितरित की जा रहीं हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की थी अपील

बता दें कुछ दिनों पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने ग्रामीण इलाके का भृमण कर जायजा लिया था। उन्होंने सरकार से इन ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विस्थापन की मांग की थी।

लोग बेघर होने को मजबूर

दौसला बडियार के उपराड़ी तोक के 45 मकानों में मलवा आने से उन्होंने प्राइमरी स्कूल में शरण ले रखी थी। सभी लोग बेघर होने को मजबूर थे। जिसे देखते हुए प्रशासन ने ये बड़ा कदम उठाने की पहल की है।

Related posts

डर की सत्ता कायम करना चाहती है भाजपा, हम डरने वाले नहीं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Shailendra Singh

Bihar Coronavirus: बिहार में मिले 17 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 98.50

Rahul

तबस्सुम हसन के फर्जी उद्धरण संबंधी पोस्ट के मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए

Rani Naqvi