featured यूपी

वाराणसीः घाटों पर कल्चरल साइनेज लगवा रही है योगी सरकार, पर्यटकों को मिलेगा ये लाभ

वाराणसीः घाटों पर कल्चरल साइनेज लगवा रही है योगी सरकार, पर्यटकों को मिलेगा ये लाभ

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में स्थित काशी नगरी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। चाहे, वह धार्मिक कारण हो या राजनीतिक कारण। यहां स्थित 84 घाटों की अपनी अलग मान्यता है। काशी उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में से एक है।

काशी में टूरिस्ट अट्रैक्शन होने के कारण प्रदेश की योगी सरकार यहां पर विशेष तौर पर सक्रिय रहती है। इसी कड़ी में योगी सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी घाटों पर कल्चरल साइनेज लगा रही है। इससे आने वाले पर्यटकों को एक ही घाट पर अन्य घाटों के आयोजित होने वाले कार्यक्रम, उनके महत्व और घाटों की दूरी पता चल सकेगी।

पर्यटकों की परेशानी होगी दूर

वाराणसी आने वाले हर पर्यटक का ध्यान घाटों की ओर खिंचा चला जाता है। सुबह से ही बनारस की गलियों में घूमना और शाम को गंगा आरती में शामिल होना ही हर पर्यटक का लक्ष्य़ रहता है। यहां आने वाला हर पर्यटक यहां की कहानी को समझना चाहता है। कई बार देखा जाता है कि पर्यटकों को घाट पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है। सभी जानकारी जुटाने में उन्हें काफी समय लग जाता है और कई बार तो उनके ट्रिप का समय बीत जाने की वजह से वह आधी यात्रा कर वापस जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

पर्यटकों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने दो घाटों पर कल्चर साइनेज लगाने का ऐलान किया है।

स्मार्ट सिटी जनरल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि साइनेज में घाटों का नक्शा और वहां पर होने वाले क्लचरल और कलात्मक लोक कलाओं को ग्राफिक्स के जरिए दिखाया जायेगा। अस्सी घाट और राजघाट पर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। पर्यटक इन दो घाटों पर लगे साइनेज की मदद से सभी घाटों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Related posts

दिल्ली को प्रदूषण से मिली राहत, इमरजेंसी से बाहर हुए दिल्ली-एनसीआर

Rani Naqvi

एक साथ दो वैक्सीन लाॅन्च कर भारत ने खुद का साबित किया- सीएम योगी

Aman Sharma

एवरग्रीन रहता हैं इन साड़ियों का स्वैग, अगर आपने अभी तक नहीं की ट्राई तो एक बार जरुर करें।

mohini kushwaha