Breaking News featured यूपी

एक साथ दो वैक्सीन लाॅन्च कर भारत ने खुद का साबित किया- सीएम योगी

d15872d7 2e6e 4b4d 9883 7f6af76d9d17 एक साथ दो वैक्सीन लाॅन्च कर भारत ने खुद का साबित किया- सीएम योगी

गोरखपुर। नए साल के साथ भारत ने एक नहीं बल्कि एक साथ दो दो वैक्सीन एक साथ लाॅन्च कर दी है। अब देशवासियों के मन में एक उम्मीद जगी है कि अब आम जनजीवन पटरी पर आ जाएगा और हम निड़र होकर घर से बाहर निकल पाएंगे। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि भारत पहला ऐसा देश है जिसने कोविड 19 की दो वैक्सीन एक साथ लाॅन्च कर दी हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ऐसा संभव हो सका है। इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया एक वैक्सीन आई है और यही नहीं दो वैक्सीन एक साथ लाॅन्च की गई है।

दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी-

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। साथ ही मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति मिली है।

मकर संक्रांति तक कोरोना वैक्सीन-

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मकर संक्रांति तक कोरोना वैक्सीन का टीका आ जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्‍सीन का ड्राय रन चल रहा है। 5 तारीख को पूरे प्रदेश में होगा। मकर संक्रांति पर देश और प्रदेश की जनता के लिये वैक्सीन लाकर इस महामारी को परास्‍त करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है। लेकिन मोदीजी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 20 में प्रारम्भ किए गए अभियान का प्रदेश में ड्राय रन हो रहा है।

Related posts

कोरोना संकट के चलते रेलवे दे सकता है ग्राहकों को ये राहत, हो सकता है इस बात पर मंथन

Rani Naqvi

राहुल गांधी का विदेश दौरे पर जाना पड़ा महंगा, विपक्षी दलों ने खूब कसा तंज, जानें क्या कहा-

Aman Sharma

ऑफिस को ऐसे बनाएं क्रिएटिव, लोगों को आने लगेगा मजा

mohini kushwaha