featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम की बैठक खत्म, पीएम ने कहा- दूर होगी दिल्ली और दिल की दूरी

Pm meeting जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम की बैठक खत्म, पीएम ने कहा- दूर होगी दिल्ली और दिल की दूरी

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक पीएम आवास पर करीब साढ़े तीन घंटे चली। बैठक में आठ दलों के 14 नेता शामिल हुए थे। इसके गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान परिसीमन पर चर्चा हुई। अल्ताफ बुखारी ने कहा कि हमें चुनाव के रोडपैम की दिशा में आश्वासन दिया गया है। पीएम ने यह भी कहा कि हम पूर्ण राज्य पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

तो वहीं बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि सभी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान इस बात पर सहमत हुई कि जम्मू कश्मीर में शांति होनी चाहिए और लोकतांत्रिक सरकार से एक सरकार आनी चाहिए। निर्मल सिंह ने आगे कहा कि परिसीमन होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कांग्रेस सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बैठक में बहुत सारी बातों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पांच मांगें रखी गई। जिसमें जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमने बंटवारे पर विरोध जताया। कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग रखी। इसके साथ ही राजनेताओं की हिरासत, जमीन और रोजगार गारंटी का मुद्दा भी उठाया।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने एक अहम बात कही। पीएम ने कहा कि दिल्ली की दूरी और दिल की दूरी खत्म की जाएगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विकास किया जाएगा और बेहतर भविष्य बनाएंगे। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

यूएन में हाफिज सईद ने दाखिल की अर्जी, बोला- आतंकियों की लिस्ट से हटे नाम

Rani Naqvi

जाने देश के किन-किन राज्यों में देखने को मिला किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर

Rani Naqvi

नाराज शिक्षामित्र स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर इस्लाम कुबूलेंगे

Rani Naqvi