featured लाइफस्टाइल वायरल

क्या जल्द फेस मास्क से मिलने वाला है छुटकारा ? क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स

mask क्या जल्द फेस मास्क से मिलने वाला है छुटकारा ? क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स

कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद लोगों ने अभी राहत की सांस ली ही थी, कि अब नया वैरिएंट सामने आ गया है। जिससे तीसरी लहर आने की संभावना भी बढ़ गई है। दरअसल देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंता है। आशंका जताई गई है कि डेल्टा प्लस से कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी।

डेल्टा प्लस से तीसरी लहर आएगी ?

इसपर विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसकी संभावना नहीं लगती है। डेल्टा प्लस से तीसरी लहर आएगी इसके सबूत नहीं हैं। हां अगर वायरस एकदम अपना रूप बदले और मौजूदा इम्यूनिटी को बाईपास कर ले तब तो नई बीमारी हो जाएगी।

फेस मास्क से छुटकारा !

वहीं ये पूछे जाने पर की क्या देश के लोगों को जल्द फेस मास्क से छुटकारा मिल सकता है ? इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि अभी मास्क जरूरी है। इससे छुटकारा तभी मिल सकता है, जब 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन हो। और सभी को हर्ड इम्यूनिटी मिल जाए। इसका मतलब ये है कि अभी देश को फेस मास्क से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा।

दिल्ली जैसी जगहों में खतरा कम

डॉक्टरों के मुताबिक दिल्ली जैसी जगहों में जहां ज्यादातर लोगों को संक्रमण हो चुका है। वहां तीसरी लहर का खतरा कम है। लेकिन जहां संक्रमण कम हुए हैं, वहां इसके चांस ज्यादा हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि कोई भी लहर तब आती है जब ऐसी आबादी मौजूद हो जिसे संक्रमण हो सकता है।

म्यूटेंट से ज्यादा खतरा नहीं

अगर वायरस का नया म्युटेंट पहले संक्रमण से बनी इम्यूनिटी या वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को बाईपास नहीं करता है। तो उस म्यूटेंट से ज्यादा खतरा नहीं है। भारत ने कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को  वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है।

डेल्टा वैरिएंट, ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’

उनके मुताबिक इसके लिए कुछ तय क्राइटेरिया होते हैं। जैसे वायरस के 1000 से ज्यादा म्यूटेंट हैं, लेकिन उन म्यूटेंट से हमें कोई मतलब नहीं जिनका कोई असर नहीं हो रहा। वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट वो होते हैं जिनमें कुछ अलग दिख रहा हो। लगातार मॉनिटरिंग के बाद जिन वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट में खतरे की संभावना दिखती है उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा जाता है।

Related posts

ममता की करीबी आईपीएस ने दिया पद से इस्तीफा, बीजेपी में हो सकती हैं शामिल

Breaking News

संघ भारत के 130 करोड़ भारतीयों को मानता है हिंदू: मोहन भागवत

Trinath Mishra

Valentine’s Day: बेहद चिलचस्‍प है इन राजनीतिक हस्तियों की Love Story

Shailendra Singh