featured यूपी

अमेठीः बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौके पर ही मौत, 3 लोग जख्मी

अमेठीः बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौके पर ही मौत, 3 लोग जख्मी

अमेठी: जामो थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नदी के पास से गुजर रहे एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे पांच लोगों में दो छोटे-छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, साथ ही एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं, घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरीगंज क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक परिवार बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। परिवार की ओर से बयान के आधार पर तहरीर दर्ज कराई जा रही है। वही, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Related posts

पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

Shailendra Singh

फिल्मी स्टाइल में आए बदमाशों ने किया पुलिस पर हमला, चंद मिंटो में छुड़ा ले गए अपना साथी

Aman Sharma

इस जिले में ऑपरेशन प्रहार ने उड़ाई बदमाशों की रातों की नींद

Aditya Mishra