Breaking News featured देश

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 50 हजार से ज्यादा मामले, 1358 की मौत

देश में कोरोना के आकड़े

देशभर में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहें है। लेकिन अभी भी मामले रोजाना 50 हजार से ज्यादा आ रहे है। हजारों की संख्या में मौतों का सिलसिला भी जारी है।

गौरतलब है कि देशभर में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,848 नए कोरोना केस आए हैं । जबकि  1358 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। इससे पहले सोमवार को 42,640 नए केस आए थे।

देश में लगातार 41वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 22 जून तक देशभर में 29 करोड़ 46 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन रिकॉर्ड 54 लाख 24 हजार टीके लगाए गए। वहीं अब तक 39 करोड़ 59 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के 22 मामलों का पता चला है जिनमें से 16 मामले महाराष्ट्र से हैं। बाकी मामले मध्य प्रदेश और केरल में सामने आए हैं। जो कि चिंता की खबर है।

 

गौरतलब है कि भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश है । जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं । यहां एक्टिव केस अभी भी 6 लाख से ज्यादा बने हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

 

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 43.63 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

कानपुर में सीएम योगी बोले- सामाजिक व्यवस्था की नींव हैं आंगनबाड़ी केंद्र

Shailendra Singh

दो घंटे के भीतर पुलवामा के दो बैंकों में लूट

Nitin Gupta