featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 43.63 करोड़ के पार

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 43.63 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59.5 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.53 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 01 मार्च 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 79,035,756 मामले सामने आ चुके हैं वही 950,408 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े: Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 6,915 नए केस, 180 मरीजों की हुई मौत

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 42,924,130 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 513,843 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 28,796,571 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 649,676 तक पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 26 जनवरी 2021 को कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। उसके बाद 14 अगस्त 2021 को कोरोना मामले बढ़कर 20 करोड़, 26 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 30 करोड़ के के पार हो गए थे। और अब यह मामला 43.63 करोड़ के पार हो चुका है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो मैक्सिको में 318,086, पेरू में 210,538, रूस में 344,655, इंडोनेशिया में 148,335, यूके में 161,934, इटली में 154,767, कोलंबिया में 138,767, ईरान में 136,838, फ्रांस में 139,382 और अर्जेंटीना में 126,152 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी निजी अस्पतालों को चेतावनी, करना होगा कोरोना के मरीजों का इलाज

Rani Naqvi

यूपी मंत्री राजभर के शराब वाले बयान पर भड़की सपा, घर के बाहर किया हंगामा

rituraj

हैदराबादःओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा भारतीय जनता पार्टी में जीवन की कोई गरिमा नहीं है

mahesh yadav