Breaking News यूपी

मौजूदा राजनीतिक में भी झलकती है श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच, पुण्यतिथि पर होंगे कई आयोजन

मौजूदा राजनीतिक में भी झलकती है श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच, पुण्यतिथि पर होंगे कई आयोजन

लखनऊ: भारतीय राजनीति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व और उनकी प्रतिभा आज की राजनीति में भी दिखाई देती है। भारतीय जनता पार्टी उन्हीं की सोच और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है। बुधवार 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है, जिस पर लखनऊ सहित पूरे देश में कई कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे माल्यार्पण

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्वाण दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्री और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

30 जून से 6 जुलाई के बीच में भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम करेगी। इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बूथ स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह इस दौरान लखनऊ स्थित जानकीपुरम में वृक्षारोपण करेंगे।

आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू की सरकार में पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। इसके बाद कश्मीर मसले पर दोनों के बीच बात नहीं बनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ के रूप में नई पार्टी बनाई। बाद में यहीं से कांग्रेस के सामने एक बड़ा विपक्ष खड़ा होता गया, जो मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के रूप में सबके सामने है।

Related posts

पूछताछ करने बांदा जेल पहुंची बाराबंकी पुलिस, मुख्तार ने कबूली एंबुलेंस कनेक्शन वाली बात

Shailendra Singh

Muharram 2022: लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के चलते इन सड़कों के रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

Rahul

मासिक पंचांग: जानिए जुलाई महीने में आपके लिए क्या है खास, ये हैं शुभ दिन

Aditya Mishra