बिज़नेस भारत खबर विशेष

जेट एयरवेज के बुरे दिन हुए खत्म, फिर भर सकेगा उड़ान, NCLT ने दी रिजोल्यून प्लान को मंजूरी

Jet airways जेट एयरवेज के बुरे दिन हुए खत्म, फिर भर सकेगा उड़ान, NCLT ने दी रिजोल्यून प्लान को मंजूरी

मुंबई: संटक में फंसी जेट एयरवेज के बुरे दिन खत्म होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने कुछ शर्तों के साथ जेट एयरवेज के लिए कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं। कैलरॉक-जालान कंसोर्टियम ने अगले पांच वर्ष में बैंकों, वित्‍तीय संस्‍थाथाओं और कर्मचारियों को 1200 करोड़ रुपये के भुगतान का प्रस्‍ताव रखा है।

जरूरी मंजूरियां लेने के लिए मिल समय

जेट एयरवेज की वापसी के लिए कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान को 90 दिनों के भीतर संबंधित एजेंसियों से जरूरी मंजूरियां लेनी हैं। बता दें कि इन दोनों कंपनियों के पास एयरलाइन संचालन का अनुभव नहीं है। कालरॉक कैपिटल ब्रिटेन की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। वहीं मुरारी लाल जालान यूएई के उद्यमी हैं। जेट एयरवेज को स्लॉट मुहैया कराने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशएशन (DGCA) और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (MCA) को 22 जून से 90 दिनों का वक्त दिया गया है। इसके स्लॉट पर सिविल एविएशनल रेगुलेटर आखिरी फैसला लेगा।

2019 से बंद है जेट एयरवेज

योजना के अनुसार, नए प्रमोटरों को एनसीएलटी द्वारा योजना की मंजूरी के छह महीने के भीतर 30 विमानों के साथ परिचालन शुरू करना होगा। नरेश गोयल द्वारा स्थापित भारत की सबसे पुरानी निजी एयरलाइन जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में धन की भारी कमी के कारण परिचालन बंद कर दिया था। समाधान योजना की मंजूरी के साथ, नए प्रवर्तकों को एक पूर्ण-सेवा वाहक के रूप में एयरलाइन की स्थिति को बहाल करने के लिए एक फ्लीट प्लान मिल रहा है। जेट एयरवेज के 11 विमानों का मौजूदा बेड़ा, जो अब दो साल से अधिक समय से बंद है, सेवानिवृत्त हो सकता है, और कंपनी परिचालन शुरू करने के लिए नए विमानों को पट्टे पर ले सकती है।

 

Related posts

मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

kumari ashu

हज 2021 : सऊदी सरकार का ऐलान, सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवाने वाले लोगों को ही हज करने की इजाज़त

Aman Sharma

बरेली: जानिए कैसे दिव्यांग बच्चों की कमजोरी बन गई उनकी ताकत, ‘पूजा सेवा संस्थान’ की सराहनीय पहल, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh