Breaking News यूपी

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रा के साथ साथ करिये ध्यान और योग

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रा के साथ साथ करिये ध्यान और योग

गोरखपुर: भारतीय रेलवे की तरफ से एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। विश्व के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर योग और प्राणायाम की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए एक अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है।

गोरखपुर सहित अन्य स्टेशन और रनिंग रूम में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ध्यान व योग कक्ष बनाया गया है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 के AC लाउंज में ध्यान कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 1 पर मौजूद रनिंग रूम में ध्यान और योग करने की व्यवस्ता होगी, इसके लिए यहां अतिरिक्त कक्ष वन रहा है।

इन जगहों पर बने हैं ऐसे ही कक्ष

गोरखपुर के अलावा गोंडा, सीतापुर, लखनऊ के स्टेशन पर ऐसे ही ध्यान और प्राणायाम के लिए कक्ष बनाए गए हैं। इसका फायदा स्टॉफ और अन्य लोग उठा पाएंगे। कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्रथामिकता देते हुए यह व्यवस्था शुरु की गई है। इसका सकारात्मक असर कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा। यात्री भी अपनी सुविधानुसार इस कक्ष का इस्तेमाल कर पाएंगे।

योग दिवस पूरे विश्व में काफी सकारात्मक संदेश फैला रहा है, भारत के भी कई हिस्सों में एक बार फिर योग का जिक्र होने लगा है। कोरोना काल में योग इम्यूनिटी को और मजबूत बनाने में मददगार साबित हो रहा है।

Related posts

क्या बीजेपी में शामिल होने वाले हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली? राज्यपाल से मुलाकात के बाद कयास तेज!

Shagun Kochhar

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.2

bharatkhabar

वाराणसी में होने वाली राहुल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

kumari ashu