Breaking News featured यूपी

वाराणसी में होने वाली राहुल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

rahul akhilesh वाराणसी में होने वाली राहुल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज वाराणसी में होने वाली राहुल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल और अखिलेश के आपसी बातचीत से रद्द हुई है। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है कि आखिरकार दोनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को क्य़ों रद्द किया गया है।

rahul akhilesh वाराणसी में होने वाली राहुल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

अखिलेश की जनसभाएं

हालांकि, अखिलेश यादव सोमवार को पूर्वांचल में सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश की पहली जनसभा मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज के मैदान में 11 बजे होगी। इसके अलावा मछलीशहर के अरुआवां, मल्हनी के मीरगंज में, बदलापुर विधानसभा के कड़ेरेपुर में, शाहगंज के जमुनिया में, जफराबाद के हौज में तथा केराकत के तरियारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मोदी का मेगा शो

वाराणसी की जनता को लुभाने के लिए मोदी का चुनाव प्रचार तीसरे और आखिरी दिन भी जारी रहेगा। मोदी आज भी वाराणसी में रोड शो करेंगे। शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे डीएलडब्लू गेस्ट हाउस से गढ़वा आश्रम के लिए निकलेंगे। इसके बाद वो सुबह 10.45 पर गढ़वा आश्रम पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे तक रुकेंगे। रामनगर चौक से 800 मीटर तक जनता दर्शन करते हुए पीएम शास्त्री चौक पहुंचेंगे, जहां पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर पर जाएंगे उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम हेलकॉप्टर से रोहनिया में रैली के लिए निकल जाएंगे।

साल 2012 का गणित

विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है अगर उन सीटों का साल 2012 का गणित देखा जाए तो सपा को 23, बसपा को 5, भाजपा को 4, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं। इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं मोदी को अपना जलवा कायम रखने की।

Related posts

रैली में राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी, बताया- दबंग, अहंकारी और अपरिपक्व

rituraj

सीलिंग के विरोध में व्यापारियों का दिल्ली बंद, बड़ी तदाद में सड़कों पर उतरे

Vijay Shrer

शौचालय की जाली तोड़कर फरार हुआ किशोर, आगरा जिले के किशोर न्यायालय में करना था पेश

Aman Sharma