featured देश

दिल्ली में प्रशांत किशोर से मिले शरद पवार, कल होगी विपक्षी दलों की बैठक

pk दिल्ली में प्रशांत किशोर से मिले शरद पवार, कल होगी विपक्षी दलों की बैठक

एक हफ्ते में दूसरी बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में उत्सुकता बढ़ गई है। ये मुलाकात कल शरद पवार के घर पर होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले हुई।

15-20 बड़े विपक्षी नेताओं की बैठक

सूत्रों से खबर है कि NCP अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी। जिसमें 15-20 बड़े विपक्षी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। फोरम के सदस्य के रूप में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जा सकती है।

विपक्षी दलों के बीच चर्चा

प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात की वजह आगामी चुनाव की तैयारियों से संबंधित है ये तो निश्चित है। जानकारी के मुताबिक 2024 में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसे लेकर विपक्षी दलों के बीच चर्चा होगी। क्योंकि प्रशांत किशोर पहले पीएम मोदी के साथ काम कर चुके हैं।

प्रशांत किशोर की अचूक रणनीति

याद हो कि प्रशांत पंजाब, बिहार में भी स्ट्रेटजिस्ट की भूमिका निभा चुके हैं। और हाल में ममता बनर्जी की सरकार बनाने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका सब जानते हैं। प्रशांत किशोर की अचूक रणनीति की वजह से TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलीं थीं।

चुनाव परिणाम के दिन ही प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रबंधन के काम से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इसलिए सोचने वाली बात है कि क्या प्रशांत ने अपना मन फिर बदल लिया है।

Related posts

पाकिस्तान सेनाध्यक्ष कमर जावेद ने भारत को दी धमकी

mahesh yadav

आपदा क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है सीएम धामी, इस दौरान लोगो की सुन रहे है समस्या

Rani Naqvi

लखनऊ: अखिलेश यादव ने कहा, सीएम की भाषा ठीक नहीं, मेरे पिता का अपमान किया…

Shailendra Singh