featured देश

आज से दिल्ली में खुलेंगे बार और रेस्टोरेंट, जानें अनलॉक में और क्या-क्या हैं छूट

यूपी के तीन और जिलों में हुआ अनलॉक, एक्टिव केस कम होने पर मिली राहत
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के चलते लगातार अनलॉक की तरफ बढ़ता जा रहा है। आज यानि सोमवार से कई और जगहों  खुलने जा रही हैं।
अनलॉक 4 तहत दिल्ली में राहत
अनलॉक 4 के तहत राजधानी में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ बार खोले जा सकेंगे। लेकिन बार को समयसीमा के अनुसार ही खोला जाएगा। बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खुल सकेंगे।  इसके अलावा अनलॉक 4 के तहत दिल्ली में आज से रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट में अभी भी 50 फीसदी ग्राहक ही बैठ सकेंगे। इसी के साथ ही पार्क और गार्डन को भी खोलने के आदेश सरकार ने जारी कर दिये हैं। आज से पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और आउटडोर योगा एक्टिविटि की इजाजत है।  वहीं बाजार, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल्स भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे।
अनलॉक 4 के तहत पाबंदिया
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
 सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल से जुड़े जमावड़ों पर रोक रहेगी।
 स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ी यहां जा सकते हैं।
सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेन्मेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल्स बंद रहेंगे।
 स्पा, जिम भी अभी नहीं खुलेंगे।
दिल्ली में COVID प्रतिबंधों में ढील पहली से दी गई छूट को अगले 28 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा है कि दिल्ली में सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लब सोमवार से खुलेंगे, बाहरी योग गतिविधियों की अनुमति होगी।

Related posts

भू-चुंबकीय तूफान का धरती पर दिखेगा असर, मानव निर्मित उपग्रह हो सकते हैं प्रभावित

Neetu Rajbhar

सरकार का महराष्ट्र और केरल को आदेश, कोविड में हो रही बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाएं

Nitin Gupta

जेटली ने किया कांग्रेस पर वार, बोले राहुल को जीएसटी के बारे में कुछ नहीं पता

Rani Naqvi