featured धर्म भारत खबर विशेष यूपी

गंगा दशहरा स्पेशलः कासगंज के पाताल लोक में भागीरथ ने की थी कठोर तपस्या

गंगा दशहरा स्पेशलः कासगंज के पाताल लोक में भागीरथ ने की थी कठोर तपस्या

कासगंजः ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पृथ्वी पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। पुराणों में कहा जाता है कि मां गंगा का पृथ्वी पर लाने के लिए भगवान राम के वंशज भागीरथी ने हजारों सालों तक तप किया था। तब कहीं जाकर मोक्षदायिनी मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।

अपने अतृप्त पित्तरों को तृप्त करने के लिए भागीरथ ने अलग-अलग स्थाओं और गुफाओं में घोर तपस्या की थी। भागीरथ के इन्ही पावन तप स्थली में से एक जगह है उत्तर प्रदेश के कासगंज का सोरोंजी शूकर क्षेत्र।

सोरों जी से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में आज भी एक पौराणिक गुफा मौजूद है। इस गुफा को भागीरथ की गुफा के नाम से जाना जाता है। स्थानीय लोगों की माने तो इसी गुफा में भागीरथ ने बैठकर तपस्या की थी। पुराणों के अनुसार इस पवित्र गुफा को भागीरथ की गुफा के अलावा कपिल मुनि की गुफा और पाताल लोक के नाम से भी जाना जाता है।

Related posts

Madhya Pradesh Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

Neetu Rajbhar

लोकनिमार्ण वास्तुकला में उभरते रुझान को लेकर की गई राष्ट्रीय संगोष्ठी

bharatkhabar

Coronavirus India Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3.47 लाख से अधिक नए केस, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 9,692

Neetu Rajbhar