featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3.47 लाख से अधिक नए केस, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 9,692

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 29,722 अधिक है। जबकि इस दौरान देशभर में 2,51,777 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,60,58,806 हो गई है। वही इस दौरान 703 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 20,18,825 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,60,43,70,484 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 19,35,912 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 71.15 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 16.41% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 9,692

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 9,692 हो गई है। जो मंगलवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत अधिक है

 

Related posts

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने की मुलाकात

Rahul

अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको  ‘रुद्राक्ष’ के डायलॉग पर एसीबी चैनल नेटवर्क ने मांगी माफी

mohini kushwaha

हादसा: सियालदह स्टेशन पर दीवार से टकराई ट्रेन

Pradeep sharma