यूपी

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप, 24 घंटे में 16 नए मरीज भर्ती, एक की मौत

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप, 24 घंटे में 16 नए मरीज भर्ती, एक की मौत

लखनऊ: राजधानी में Mucormycosis यानी ब्लैक फंगस का कहर थम नहीं रहा है। दिनों-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को शहर के अस्पतालों में 16 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।

केजीएमयू में 15 नए मरीज भर्ती

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार, ट्रॉमा के जरिए ब्लैक फंगस मरीजों की भर्ती लगातार हो रही है। अस्‍पताल में अब तक 377 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से रविवार को ही 15 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।

उन्‍होंने यह भी बताया कि, तीन मरीजों का ऑपरेशन कर जान बचाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा 24 घंटों में गोरखपुर के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।

तीन मरीजों को किया गया डिस्‍चार्ज

डॉ. सुधीर के मुताबिक, तबीयत में सुधार के बाद अस्‍पताल से तीन मरीजों डिस्‍चार्ज भी किया गया है। आपको यह भी बता दें कि रविवार को लोहिया संस्थान में भी एक मरीज भर्ती किया गया है, जबकि पीजीआइ में किसी मरीज के भर्ती होने की सूचना नहीं है।

Related posts

लखनऊः बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

mahesh yadav

बार एसोसिएशन का चुनाव आज, पांच हजार अधिवक्ता करेंगे मतदान

Aditya Mishra

सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगी बीइंग वूमेन

Shailendra Singh