यूपी

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप, 24 घंटे में 16 नए मरीज भर्ती, एक की मौत

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप, 24 घंटे में 16 नए मरीज भर्ती, एक की मौत

लखनऊ: राजधानी में Mucormycosis यानी ब्लैक फंगस का कहर थम नहीं रहा है। दिनों-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को शहर के अस्पतालों में 16 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।

केजीएमयू में 15 नए मरीज भर्ती

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार, ट्रॉमा के जरिए ब्लैक फंगस मरीजों की भर्ती लगातार हो रही है। अस्‍पताल में अब तक 377 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से रविवार को ही 15 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।

उन्‍होंने यह भी बताया कि, तीन मरीजों का ऑपरेशन कर जान बचाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा 24 घंटों में गोरखपुर के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।

तीन मरीजों को किया गया डिस्‍चार्ज

डॉ. सुधीर के मुताबिक, तबीयत में सुधार के बाद अस्‍पताल से तीन मरीजों डिस्‍चार्ज भी किया गया है। आपको यह भी बता दें कि रविवार को लोहिया संस्थान में भी एक मरीज भर्ती किया गया है, जबकि पीजीआइ में किसी मरीज के भर्ती होने की सूचना नहीं है।

Related posts

लखनऊ: क्रइस्ट चर्च कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, कोरोना से निजात मिलने की मांगी गई दुआ

Saurabh

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगे से ऊपर दिखा बीजेपी का झंडा, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, बीजेपी बोली- मरने वाले की इच्छा का सम्मान

Saurabh

UP Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराई दो बसें, 40 यात्री घायल

Rahul