featured यूपी

फर्रुखाबाद: कुकर्म में असफल चाचा ने भतीजे के साथ किया ऐसा, जानकर कांप जाएगी रूह

फर्रुखाबाद: कुकर्म में असफल चाचा ने भतीजे के साथ किया ऐसा, जानकर कांप जाएगी रूह

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा किया है। जहां एक युवक ने अपने भतीजे से कुकर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर ईंट से सिर कुचलकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने इस हत्याकांड का 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया और हत्यारोपी चाचा को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने रो-रोकर अपने गुनाह का इकबाल किया है।

कुकर्म में असफल होने पर दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, 10 जून को फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली थानक्षेत्र अमेठी निवासी यामीन के 10 साल के बेटे अमान उर्फ फतेह अली का शव बाग में मिला था। आंशका जताई जा रही थी कि मासूम की गला घोंट कर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस की टीमें हत्यारोपी की तलाश में जुट गई। पड़ताल के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें मासूम का चाचा अशफाक उर्फ सारिक भी पुलिस के शक के घेरे में था।

जब पुलिस ने अशफाक से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। अशफाक ने बताया कि वारादत वाले दिन वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था। इसी बीच अमान उसे रास्ते में मिल गया तो वह अपने भतीजे को बहला-फुसलाकर बाग की तरफ ले गया।

इसके बाद आरोपित ने अपने भतीजे के साथ कुकर्म की कोशिश की, जिसमें वह असफल हो गया। इसके बाद आरोपित ने अमान की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर ईंट से सिर कुचलकर और रस्सी से गला घोंटकर अमान को मौत के घाट उतार दिया था।

कैमरे के सामने रोने लगा हत्यारोपी

पुलिस इंवेटीगेशन खत्म होने के बाद रविवार को एसपी अशोक मीणा ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो हत्यारोपी कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगा। उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए खुद को दोषी बताया। पुलिस ने बताया कि अमान हत्यारोपी की मौसी के बेटे लड़का था। रिश्ते में हत्यारोपी अमान का चाचा था। जांच में यह भी पता चला कि घटना के वक्त हत्यारोपी शराब के नशे में था।

Related posts

खत्म हुए निर्भया के दोषियों के पास फांसी से बचने के सारे कानूनी पैंतरे, कोर्ट जारी कर सकता है अंतिम डेथ वारंट

Rani Naqvi

जानिए किसने दिया अखिलेश & डिपंल यादव को कोरोना वॉरियर्स का सर्टिफिकेट

Aditya Mishra

LIVE कटक से पीएम मोदी, 4साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

mohini kushwaha