featured देश

राहुल गांधी की केंद्र को नसीहत- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना सेंटर पर लगे टीका

Rahul Gandhi 3 राहुल गांधी की केंद्र को नसीहत- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना सेंटर पर लगे टीका

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सरकार और सिस्टम को फिर से घेरा है। राहुल गांधी ने वैक्सीन लगवाने के पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अनिवार्यता के सिस्टम पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि सेंटर पर जाने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही काफी नहीं है।

‘हर व्यक्ति को टीका मिले’

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।

ट्वीट कर पूछा था सवाल

याद हो कि इससे पहले राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की पीएम की घोषणा के बाद उनसे सवाल किया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि एक साधारण सवाल: अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा था ये सवाल

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी वैक्सीनेशन से पहले ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत पर सवाल उठाए थे। कोर्ट ने कहा था कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए और ‘डिजिटल इंडिया’ की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए।

कोर्ट ने केंद्र से कहा था कि आपको देखना चाहिए कि देशभर में क्या हो रहा है। जमीनी हालात आपको पता होनी चाहिए और उसके मुताबिक नीति में बदलाव किए जाने चाहिए। अगर हमें ये ही करना था तो 15-20 दिन पहले करना चाहिए था।

Related posts

चुनाव ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ के जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारी

Trinath Mishra

कोरोना महामारी से बदली बजट सत्र की प्रकिया, जानें क्यों इस बार नहीं छपेंगे बजट दस्तावेज

Aman Sharma

ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा को आई दलितों की याद, कहा- चुन-चुन कर मार रही है भाजपा सरकार

Shailendra Singh