featured यूपी

कोरोना को नहीं मानते महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती, दिया विवादित बयान   

कोरोना को नहीं मानते महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती, दिया विवादित बयान   

गाजियाबाद: गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अक्‍सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्‍होंने एक और विवादित बयान दिया है।

मास्‍क को लेकर भी विवादित बयान

अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक कहे जाने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कोरोना और मास्‍क पहनने को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि, मास्क लगाकर आप लोगों को बीमार बना दिया गया। यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है।

यति नरसिंहानंद सरस्‍वती ने कहा कि, मैं तो मास्‍क का प्रयोग ही नहीं करता हूं। इसका कारण यह है कि मुझे अपनी इम्‍यूनिटी पर पूरा विश्‍वास है। मैं तो कोरोना को भी नहीं मानता हूं।

मैं कोरोना को नहीं मानता: महंत सरस्‍वती

महंत ने कहा कि, मैं कोरोना को नहीं मानता। कोरोना को वो लोग मानते हैं और कोरोना से वो लोग मर रहे हैं, जिनका मनोबल कमजोर है। और लोग भी कोरोना को मानते हैं, जिनके परिवार के लोग उनका साथ नहीं देते, मेरे सभी साथी मेरे साथ हैं।

मीडिया से बातचीत में मंहत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने यह भी कहा कि, कोरोना मेरा विषय ही नहीं है और इस पर मुझे लाओ भी मत। मेरा विषय है इस्‍लाम का जिहाद, जो पूरे देश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है।

Related posts

उप्रः फतेहपुर के हुसैन गंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में की हत्या

mahesh yadav

देहरादून में बारिश से बढ़ी ठंड, बर्फबारी के चलते बदरीनाथ- यमुनोत्री हाईवे राडी टॉप बंद

Rani Naqvi

धार्मिक यात्रा पर जाएंगे श्रमिक व उनके परिवारजन, सरकार करेगी विशेष मदद: पं0 सुनील भराला

Trinath Mishra