Breaking News featured देश

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 93 हजार नए मामले, 6138 की मौत

Lucknow: Only so many patients found in 24 hours in the state

देश में कोरोना मरीज लगातार कम होते दिख रहे हैं। हालांकि बीते कल यानि बुधवार को आंकड़ों में बढ़ौतरी देखी गई थी।

मौत के आंकड़ों में हुई बढ़ौतरी

देश में जहां एक तरफ कोरोना के मामले कम हो रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 6138 तक पहंुच गई । जो देश के लिए राहत की खबर नहीं है। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 3.59 लाख तक पहंुच गई है।

24 घंटे में आए 93896 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में 93 हजार 896 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या में 6138 तक है। नए मरीज सामने आने से भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ 91 लाख 82 हजार 72 हो गई है। जबकि 3 लाख 59 हजार 695 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के केस कम होने के कारण एक्टिव केसों में भी कमी आई है। कोरोना के मरीज लगातार रिकवर हो रहें हैं। लेकिन पिछले 24 घंटों में हुई मौतों ने सरकार को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि इससे पहले 19 मई को कोरोना से 4329 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। लेकिन धीरे – धीरे इन आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई थी।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi

देखिए- योगी सरकार के 6 लाख करोड़ के बजट में आपके लिए क्या है बड़ा ?

Rahul

Video: विधायक के सामने पानी से भरे गड्ढे में नहाकर और योग करके जताया विरोध

Nitin Gupta