Breaking News यूपी

आखिरकार आईआईटी कानपुर ने खोज निकाला कैलिफोर्नियम के पीछे छुपा राज, जानिए क्या आंकी गई कीमत

आखिरकार आईआईटी कानपुर ने खोज निकाला कैलिफोर्नियम के पीछे छुपा राज, जानिए क्या आंकी गई कीमत

कानपुर: पिछले दिनों लखनऊ में कैलिफोर्नियम बरामद किया गया था, जिसके बाद इसकी सच्चाई की जांच के लिए आईआईटी कानपुर को सौंपा गया। इसे दुनिया की दूसरी सबसे महंगी धातु बताया जा रहा था, इसलिए जांच पड़ताल करने के लिए विशेषज्ञों की टीम की मदद पुलिसकर्मियों ने ली। मंगलवार को इस जांच की रिपोर्ट पुलिस विभाग को सौंपी गई।

दो कौड़ी का है कैलिफोर्नियम

जिस पदार्थ की कीमत अरबों में लगाई जा रही थी, वह दो कौड़ी का निकला आईआईटी कानपुर की जांच में यह पदार्थ सल्फर, कार्बन, आयरन और सिलिकॉन का मिश्रण बताया गया। इस पूरी रिपोर्ट में यह धातु बिल्कुल बेकार साबित हुई है। लखनऊ में यह गिरोह बस्ती से आए खरीदारों को लूटने की तैयारी में था, जिन्हें इस धातु को कैलिफोर्नियम बताकर बेचने की तैयारी थी। इसके पहले यह डील हो पाती, लखनऊ पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा।

1 ग्राम की कीमत ₹18 करोड़

दरअसल अगर यह कैलिफोर्नियम असली होता तो इसकी कीमत अरबों में होती। मौजूदा बाजार भाव पर नजर डालें तो 1 ग्राम कैलिफोर्निया की कीमत ₹18 करोड़ बताई जा रही है। जबकि लखनऊ में कुल 340 ग्राम धातु बरामद की गई थी, जिसकी मार्केट वैल्यू  अरबों में जाती है। इसीलिए पुलिस प्रशासन भी इस मामले में और चौकन्ना हो गया था। अब घटना की जांच के लिए पटना में भी मजदूरों की तलाश की जा रही है, जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related posts

गंगा में मिली मासूम का भरण पोषण करेगी यूपी सरकार, सीएम ने दिए आदेश

Aditya Mishra

पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी तहमीना जंजुआ

shipra saxena

आज के दिन आजाद हुआ था गोवा, पीएम मोदी ने दी गोवा वासियों को बधाई

Shagun Kochhar