Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी तहमीना जंजुआ

tahmina 1 पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी तहमीना जंजुआ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने विदेश सचिव को नियुक्त कर दिया है और अब तहमीना जंजुआ पाकिस्तान की नई विदेश सचिव होंगी। उनके नाम का ऐलान सोमवार की रात को किया गया। फॉरने सेक्रेटरी की दौड़ में भारत में पाकिस्तान के एम्बेसडर अब्दुल बासित और चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद भी शामिल थे लेकिन इन सबको पीछे छोड़ती हुई तहमीना ने फॉरेन सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगी और वो पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बन गई है।

tahmina 1 पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी तहमीना जंजुआ

जंजुआ इससे पहले यूएन में पाकिस्तान की परमानेंट प्रतिनिधित्व करती थी और इस गद्दी पर पहले से काबिज एजाज अहमद चौधरी की जगह मार्च में लेंगी। हालांकि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी अब्दुल बासित पाकिस्तान के अगले विदेश सचिव होंगे लेकिन आखिर में तहमीना के नाम का ऐलान किया गया। इससे पहले जंजुआ 2011 में पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता और 2001 से 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत रह चुकी है।

जानिए कौन है तहमीना जंजुआ?

-ये एक अनुभवी डिप्लोमैट है।

-करीबन 32 साल का तजुर्बा है।

-तहमीना ने पाकिस्तान एंबेसी में बतौर प्रवक्ता भी काम किया है।

-इन्होंने कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी।

Related posts

Corona Case In Delhi: दिल्ली में मिले 1,410 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत

Rahul

टीचर बना हैवान, 15 छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप

shipra saxena

यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम

mahesh yadav