Breaking News featured देश

आज के दिन आजाद हुआ था गोवा, पीएम मोदी ने दी गोवा वासियों को बधाई

goa liberation day आज के दिन आजाद हुआ था गोवा, पीएम मोदी ने दी गोवा वासियों को बधाई

आज गोवा का 59वां मुक्ति दिवस है. आज ही के दिन पुर्तगाल की सेना ने भारतीय सेना के सामने हार मानी थी. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोवा वासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-
गोवा मुक्ति दिवस के खास मौके पर गोवा की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं. हम गर्व के साथ उन लोगों की बहादुरी को याद करते हैं जिन्होंने गोवा को मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत की. आने वाले वर्षों में प्रदेश की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की.

19 दिसम्बर 1961

19 दिसम्बर 1961 की रात को साढ़े दस बजे पुर्तगाली कमांडर ने इंस्ट्रमेंट ऑफ सरेंडर पर हस्ताक्षर किए थे. उसी दिन गोवा मुक्त हो गया था. भारत ने ये लड़ाई ब्रिगेडियर के एस ढिल्लो के नेतृत्व में लड़ी. एस ढिल्लो के सामने ही दुश्मनों ने ‘इंस्ट्रमेंट ऑफ सरेंडर’ पर हस्ताक्षर किए थे.

आजादी के बाद भारत सरकार ने राजनियक तरीकों से पुर्तगाल पर गोवा को आजाद करने के लिए जोर डाला, लेकिन पुर्तगाल ने भारत की मांग को एक लंबे समय तक अनसुना कर दिया. ऐसे में 1 दिसम्बर 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने भारतीय सेना को गोवा से आजाद कराने का निर्देश जारी किया. इसकी जिम्मेदारी सेना की 17वीं माउंटेन डिवीजन को दी गई. पुर्तगाल की सेना के लिए भारत की एक ब्रिगेड (63वीं) ही काफी थी और ‘ऑपरेशन विजय’ लांच किया गया.

दो दिन की लड़ाई (18-19 दिसम्बर) में ही पुर्तगाली सैनिकों ने हार मान ली थी. 19 दिसम्बर 1961 की रात को साढ़े दस बजे पुर्तगाली कमांडर ने इंस्ट्रमेंट ऑफ सरेंडर पर हस्ताक्षर किए थे. उसी दिन गोवा मुक्त हो गया था. गोवा के साथ साथ दादर और नगर हवेली भी आजाद हो गया.

Related posts

संस्कृति मंत्रालय साफ करें कि ताजमहल मकबरा है या शिव मंदिर: सूचना आयोग

Rani Naqvi

सीएम योगी ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 222 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

Pradeep sharma

सामने आया पाक का असली रूप, आतंकियों ने कबूली पाक हाईकमान के वीजा देने की बात

Rani Naqvi