featured बिहार

बिहार: कोरोना के लगातार कम हो रहे मामले, 24 घंटे में मिले 1007 नए मरीज

corona बिहार: कोरोना के लगातार कम हो रहे मामले, 24 घंटे में मिले 1007 नए मरीज

देश में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है। बढ़ती रिकवरी दर और कम होती मृत्यु दर से लोगों को थोड़ा सुकुन मिला है। वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 1007 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि राज्य के किसी भी जिले में नये कोरोना मरीजों की संख्या 90 के पार नहीं है।

66 दिन बाद सबसे कम मरीज मिले

पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी में 66 दिन बाद ऐसा हुआ है कि इतनी कम संख्या तक नये मरीज मिले हैं। इससे पहले 31 मार्च को पटना में 76 नये कोरोना मरीज मिले थे।

जिलों का कोरोना अपडेट

वहीं मुंगेर में 67, मधुबनी में 54, मधेपुरा में 49, नवादा में 49, दरभंगा में 48, सीवान में 43, पूर्णिया में 41, समस्तीपुर में 38, मुजफ्फरपुर में 37, कटिहार में 35, सारण में 35, गोपालगंज में 34, किशनगंज में 32, पूर्वी चंपारण में 31, सहरसा में 26, बेगूसराय में 26, अररिया में 26, वैशाली में 24, गया में 18, सीतामढ़ी में 13, रोहतास में 11 नये कोरोना मरीज मिले।

24 घंटे में 1,07,180 लोगों को टीकाकरण किया

वहीं टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,07,180 लोगों को टीकाकरण किया गया। जिसमें 1,01,154 लोगों को पहला डोज, तो 6062 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। वहीं 18+ के 69,383 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

Related posts

पद्मावती के बाद अब लक्ष्मीबाई विवाद ने पकड़ा तूल

Rani Naqvi

इनेलो ने जीता ऐलनाबाद का ‘रण’,  6 हजार वोटों से विजय हुए अभय चौटाला, बीजेपी बोली- अभय चौटाला की नैतिक हार

Saurabh

योगी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में हुआ बदलाव, जानिए कब होगा योगी सरकार का गठन

Neetu Rajbhar