featured देश

केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी आखिरी चेतावनी, ट्विटर ने मोहन भागवत का अकाउंट किया वैरिफाई

केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी आखिरी चेतावनी, ट्विटर ने मोहन भागवत का अकाउंट वैरिफाई किया

भारत सरकार और सोशल मीडिया साइट ट्विटर के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। ट्विटर ने आज कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। ट्विटर की इस कार्रवाई की जमकर आलोचना हुई। भारत सरकार ने ट्विटर को एक आखिरी चेतावनी का नोटिस भेजा। भारत सरकार के नोटिस के बाद ट्विटर ने तुरंत मोहन भागवत का अकाउंट वैरिफाई कर दिया।

भारत सरकार की चेतावनी के बाद ट्वीटर धीर धीरे लाइन पर आ गया ट्वीटर ने मोहन भागवत के अकाउंट को फिर वैरिफाई कर दिया। पूरे मामले पर ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा अगर कोई अकाउंट इनएक्टिव है तो उसे अनवैरिफाइड कर दिया जाता है। ट्विवटर यूज करने वालों को ट्विटर ने कहा है कि कम से कम छह महीने में एक बार अपना अकाउंट लॉगिन जरूर करें।

केंद्र ने पूरे मामले में ट्विटर को चेतवानी देते हुए कहा कि नए डिजिटल नियम लागू किए जाए। सरकार ने कहा अगर नए नियम नहीं माने जाते है तो आईटी एक्ट 2000 की धारा 79 के तहत ट्विटर की छूट को खत्म किया जाएगा। ट्विटर को एक आखिरी नोटिस सरकार ने दे दिया है अगर ट्विटर फिर भी नहीं मानता है तो कार्रवाई की जाएगी

Related posts

भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने किया ट्रवीट

bharatkhabar

कहीं गोवर्धन पर्वत भी ना बेच डाले भाजपा सरकार- प्रियंका गांधी

Aditya Mishra

गोरखपुर में सीएम योगी का कार्यक्रम, प्रदेश के 3.42 लाख लाभार्थियों को देंगे 2409 करोड़ की सौगात

Aman Sharma