featured देश

केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी आखिरी चेतावनी, ट्विटर ने मोहन भागवत का अकाउंट किया वैरिफाई

केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी आखिरी चेतावनी, ट्विटर ने मोहन भागवत का अकाउंट वैरिफाई किया

भारत सरकार और सोशल मीडिया साइट ट्विटर के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। ट्विटर ने आज कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। ट्विटर की इस कार्रवाई की जमकर आलोचना हुई। भारत सरकार ने ट्विटर को एक आखिरी चेतावनी का नोटिस भेजा। भारत सरकार के नोटिस के बाद ट्विटर ने तुरंत मोहन भागवत का अकाउंट वैरिफाई कर दिया।

भारत सरकार की चेतावनी के बाद ट्वीटर धीर धीरे लाइन पर आ गया ट्वीटर ने मोहन भागवत के अकाउंट को फिर वैरिफाई कर दिया। पूरे मामले पर ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा अगर कोई अकाउंट इनएक्टिव है तो उसे अनवैरिफाइड कर दिया जाता है। ट्विवटर यूज करने वालों को ट्विटर ने कहा है कि कम से कम छह महीने में एक बार अपना अकाउंट लॉगिन जरूर करें।

केंद्र ने पूरे मामले में ट्विटर को चेतवानी देते हुए कहा कि नए डिजिटल नियम लागू किए जाए। सरकार ने कहा अगर नए नियम नहीं माने जाते है तो आईटी एक्ट 2000 की धारा 79 के तहत ट्विटर की छूट को खत्म किया जाएगा। ट्विटर को एक आखिरी नोटिस सरकार ने दे दिया है अगर ट्विटर फिर भी नहीं मानता है तो कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Hanuman Jayanti 2023: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि

Rahul

रुड़की में देश विरोधी नारे लगाने पर 7 कश्मीरी स्टूडेंट्स निलंबित

bharatkhabar

खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर : मोदी इन , बापू आउट

shipra saxena