featured यूपी

लखनऊ: गोमती नदी में लगातार घट रही ऑक्सीजन, नहीं किया गया यह काम तो खत्म हो जाएगी नदी!

लखनऊ: गोमती नदी में लगातार घट रही ऑक्सीजन, नहीं किया गया यह काम तो खत्म हो जाएगी नदी!

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में लगातार गोमती नदी प्रदूषित हो रही है। शहर में गंदा और नाले का पानी गोमती में गिराया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुणवत्ता पर जारी की रिपोर्ट में नदी में ऑक्सीजन की मात्रा भी 1 मिलीग्राम से कम है, ऑक्सीजन की मात्रा घटकर 1 मिलीग्राम से नीचे, 300 MLLD सीवेज सीधे नदी में गिर रहा है।

गोमती पर मंडरा रहा खतरा

गोमती नदी में नेचुरल प्रवाह न होने के कारण नदी में जलकुंभी बढ़ रही है। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने नदी में पानी छुड़वाने का आदेश दिया है। इस समय गोमती में 400 क्यसेक पानी छोड़ा गया है।

दोबारा साफ होगी गोमती

गोमती नदी में और पानी छोड़ा जाएगा और नदी को साफ सुथरा किया जाएगा। उम्मीद है आने वाले दिनों में गोमती का पानी और साफ हो जाएगा। सफाई के साथ दोबारा नदी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी।

Related posts

योगी और राजनाथ की मुलाकात आज, कई अहम विषयों पर हो सकती है वार्ता

Rahul srivastava

भारत मानक ब्यूरो ने ज्वैलर्स को भेजा नोटिस,विरोध

Shailendra Singh

मौत के 15 दिन बाद जिंदा घर लौट आई ये महिला, परिजनों के उड़े होश

Shailendra Singh