featured यूपी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 115 लोगों की मौत, ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किए आकड़े

coronavirus 1 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 115 लोगों की मौत, ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किए आकड़े

उत्तर प्रदेश (लखनऊ): यूपी में कोरोना केस में लगातार कमीं आ रही है। संक्रमण की रफ्तार कम होते देख प्रदेश में कुछ राज्यों को छोड़कर लॉकडाउन में राहत दे दी गई। आज ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के आकड़े साझा किए।

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए, इस दौरान 4939 स्वस्थय होकर अपने घर लौटे। यूपी में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 28,694 बची है।

एसीएस की जानकारी के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। प्रदेश में करीब 97.1 प्रतिशत रिकवरी रेट है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 115 लोगों ने प्रदेश में जान गंवाई है।

अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। जबकि 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ ले ली है। अबतक कुल मिलाकर 1,86,79,320 डोज़ लगाई जा चुकी है

Related posts

500 और 1000 के पुराने नोटों की समय सीमा बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

kumari ashu

धूं-धूं कर जला जंगल, सांस लेने में हो रही दिक्कत

Trinath Mishra

राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स का मिग-23 क्रैश

Pradeep sharma