featured यूपी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 115 लोगों की मौत, ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किए आकड़े

coronavirus 1 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 115 लोगों की मौत, ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किए आकड़े

उत्तर प्रदेश (लखनऊ): यूपी में कोरोना केस में लगातार कमीं आ रही है। संक्रमण की रफ्तार कम होते देख प्रदेश में कुछ राज्यों को छोड़कर लॉकडाउन में राहत दे दी गई। आज ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के आकड़े साझा किए।

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए, इस दौरान 4939 स्वस्थय होकर अपने घर लौटे। यूपी में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 28,694 बची है।

एसीएस की जानकारी के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। प्रदेश में करीब 97.1 प्रतिशत रिकवरी रेट है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 115 लोगों ने प्रदेश में जान गंवाई है।

अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। जबकि 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ ले ली है। अबतक कुल मिलाकर 1,86,79,320 डोज़ लगाई जा चुकी है

Related posts

ममता बनर्जी का बयान कहा, BJP आतंकी संगठन की तरह

Ankit Tripathi

शिलॉन्ग में लगातार चौथे दिन भी तनाव, सुरक्षाबलों पर फेंके गए पेट्रोल बम

Rani Naqvi

अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 1,871 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

bharatkhabar