featured बिहार

बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश

प्रयागराज में कोरोना को लेकर चेकिंग अभियान शुरू, पुलिस टीम को देखकर मची भगदड़

बिहार में जारी किए गए एक आदेश ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। जिसके तहत पुलिस अधिकारी, जवान मोबाइल का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करेंगे। और ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अनुशासनहीनता के तहत होगी कार्रवाई

बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया एप यूज करता पकड़ा गया, या बेवजह मोबाइल पर बातचीत करते देखा गया तो उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

‘अपने कर्त्तव्य से भटक जाता है ध्यान’

आदेश में कहा गया है कि सही व्यवस्था लागू कराने को लेकर चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जहां उन्हें सजग रहना होता है। लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाईल का इस्तेमाल करते पाया गया है। कहा गया कि मोबाईल का अनावश्यक उपयोग ड्यूटी के दौरान करने से कर्मियों का ध्यान अपने कर्त्तव्य से भटक जाता है। जिससे उनकी कार्यक्षमता में कमी आती है।

SSP-SP को जारी किया गए निर्देश

सभी एसएसपी और एसपी को अपने सभी अधीनस्थों को इस संबंध में निर्देश देने को कहा गया। साथ ही आदेश के उल्लंघन को अनुशासनहीनता मानते हुए आगे कार्रवाई करने का भी अधिकार दिया गया है।

Related posts

राहुल द्वारा देवगौड़ा पर निशाना साधने पर बोले पीएम, अभी से इतना अंहकार

lucknow bureua

Fire In Train: एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुआ झगड़े, शख्स ने यात्रियों को लगा दी आग, 3 लोगों की मौत

Rahul

21 नवंबर 2021 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar