Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

धूं-धूं कर जला जंगल, सांस लेने में हो रही दिक्कत

f27733e7 229c 4059 9539 379c5a98dfaa धूं-धूं कर जला जंगल, सांस लेने में हो रही दिक्कत

उत्तराखंड। राज्य में दो जगह रानीखेत और जोशीमठ में भयंकर आग लग गई। रानीखेत के जंगलों को आग ने धीरे-धीरे अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी जानकारी कुछ ही देर बाद पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड भी आग पर काबू पाने में असफल रहे। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। जंगल में आग लगने से सभी स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों में उस अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था।

आग धारण किया विकराल रूप-

बता दें कि उत्तराखंड के जिले अल्मोड़ा में एक पर्यटन क्षेत्र रानीखेत है। प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग रानीखेत समुद्र तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। वहीं आज रानीखेत के जंगलो में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में लगी आग का जायजा लिया। आग लगने से जानवरों को मिलने वाला भोजन जलकर मिनट भर में राख हो गया। जिससे लोगों का मन दुखी है।

पूरा इलाका धूंए में परिवर्तित-

इतना ही नहीं जंगल में लगने वाली आग से पूरा इलाका धूएं में परिवर्तित हो गया था। जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जो सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश जारी है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

Related posts

बहराइच- जिलाधिकारी बहराइच अजय दीप की कार्रवाई, 9 माफियाओं पर की कार्रवाई,

Breaking News

आरक्षण कटौती पर राजद चुप नहीं बैठेगा: लालू

bharatkhabar

राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Rahul