featured देश

राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स का मिग-23 क्रैश

ertur राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स का मिग-23 क्रैश

राजस्थान। भारतीय वायुसेना के एक पशिक्षण विमान की क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। यह विमान राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हुआ है। क्रैश होते वक्त विमान में दो पायलट थे। जानकारी के अनुसार मिग-23 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट जोधपुर के बालेसर में क्रैश हुआ है। वही यहा से विमान का मलबा भी बरामद कर लिया गया है। क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई और विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इस पूरी घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। क्रैश हुए यह मिग विमान रूस से मिले हैं। वही भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को मिग विमानों में पहले भी हादसे होने की आशंका रहती थी। यही नहीं भारतीय वायु सेना के कई मिग विमान हादसे के शिकार भी हो चुके हैं।

ertur राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स का मिग-23 क्रैश

बता दें कि मिग-23 एक लड़ाकू विमान है। इस विमान को तैयार सोवियत संघ में मिकॉयन गुरेविच डिजाइन ब्यूरो के तहत किया गया है। वही लड़ाकू विमान के साथ आए दिन हादसा होना वायुसेना अधिकारियों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में मिग का यह विमान राजस्थान में ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था। इससे पहले भी सेना के चीता हेलिकॉप्टर की सियाचीन के पास क्रैश लैंडिंग कराई थी। हादसे का शिकार हुए इस विमान की लंबाई 17 मीटर है। इस विमान का इस्तेमाल ट्रेनिंग से लेकर युद्ध क्षेत्र में भी किया जाता है।

गौरतलब करने वाली बात यह है कि अभी हाल ही में अरुणाचल प्रेदश में वायुसेना का हेलिकॉप्टर भी क्रैश हो गया था। पहले इस हेलिकॉप्टर के लापता होने की खबर सामने आई थी। यह हेलिकॉप्टर बाढ़ में राहत-बचाव के लिए भेजा गया था। वही हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है। लेकिन अभी तक चालक दल सदस्यों की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। चालक दल सदस्यों की खोज करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

राष्ट्रपति का देश के नाम पहला संदेश

Breaking News

मोदी को UN के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई दी

mahesh yadav

यूपी पुलिस का ‘रिश्वत वाला रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

rituraj