यूपी

कोविड की दूसरी लहर के जारी मदद का कारवां

कोविड की दूसरी लहर के जारी मदद का कारवां

लखनऊ: राजधानी में कोविड की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला मुसलसल जारी है। शहर की समाजसेवी संस्थाएं, एनजीओ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं गरीब और ज़रूरतमंदों को हर तरह की सहायता मुहैया करा रही हैं।

बीते दिनों में सिटी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर 46 बच्चों ने कॉल कर राशन एवं अन्य सामग्री मांगी थी। इस पर टीम ने चाइल्ड लाइन के निदेशक को अवगत कराया। रविवार को चाइल्ड लाइन निदेशक के सहयोग से बच्चों को खाने पीने की सामग्री के अलावा उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है।

lucknow 1 कोविड की दूसरी लहर के जारी मदद का कारवां

इस दौरान आलमबाग बस टर्मि. चौकी प्रभारी व चाइल्ड लाइन निदेशक अंशुमाली शर्मा, सलाहकार विवेक शर्मा, केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, टीम सदस्य नवीन मिश्रा, ट्विंकल सिंह, ज्योत्सना मिश्रा, अभय श्रीवास्तव, पारुल कुमार, अभिषेक आदि थे।

Related posts

105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेसः सूत्र

kumari ashu

सरकार का दावा- अब जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा उत्‍तर प्रदेश

Shailendra Singh

Mathura: मथुरा रिफाइनरी ने गोकुल-महावन के इंटर कॉलेजों में लगाए 200 पौधे, हरित और स्वस्थ भविष्य का दिया संदेश

Rahul