featured यूपी

सरकार का दावा- अब जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा उत्‍तर प्रदेश

सरकार का दावा- अब जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा उत्‍तर प्रदेश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश ने कोरोना वैक्‍सीनेशन मामले में एक और उपलब्धि अपने नाम की। प्रदेश में अबतक छह करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया, जो देश में सर्वाधिक है।

प्रदेश सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक वैक्सीन की 5,09,22,211 पहली डोज व 94,60,404 दूसरी डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं।

कोरोना मुक्‍त होगा यूपी

शासन की ओर से कहा गया कि, यह उपलब्धि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्‍यमंत्री योगी के सक्रिय नेतृत्व का परिणाम है। उनके कुशल नेतृत्व में कोविड प्रबंधन का रिजल्‍ट देश के सामने है। यूपी ने वैक्सीनेशन व कोरोना संक्रमण रिकवरी दर मामले में अन्य राज्यों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। जल्‍द ही राज्य कोरोना मुक्त होगा।

सरकार की ओर से दावा किया गया कि, यूपी में ‘ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट व टीकाकरण’ के मंत्र का प्रतिबद्धता से पालन हो रहा है। हर प्रदेशवासी को कोरोना ‘सुरक्षा कवच’ उपलब्ध कराना यूपी सरकार का संकल्प है। मुख्‍यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ से अधिक डोज लगना, उस संकल्प के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हर जीवन जरूरी के मंत्र पर काम

सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी कोरोना की रोकथाम एवं प्रबंधन में अव्वल है। सरकार ने प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण किया है। मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की 24 करोड़ जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। ‘हर जीवन जरूरी’ के मंत्र को सार्थक करते हुए यूपी सरकार वैक्सीन के साथ-साथ हर घर तक जागरुकता पहुंचा रही है।

Related posts

प्रयागराज: राज्‍यपाल आनंदीबेन ने कहा- आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लें शैक्षणिक संस्थान  

Shailendra Singh

मेरठ पुलिस का शानदार प्रदर्शन, 24 घंटे में लुटेरे हुए हवालात के अंदर

piyush shukla

नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए दोनों बेटे

rituraj