featured यूपी

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पलटवार, कहा- जनता को भ्रमित करने के लिए माफी मांगे अखिलेश

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पलटवार, कहा- जनता को भ्रमित करने के लिए माफी मांगे अखिलेश

लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन पर हंसते थे, आज वही वैक्सीन लगवाने की दुहाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कोरोना प्रबंधन की नीतियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), मुंबई HC, इलाहाबाद HC और नीती आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं बंद कमरे में बैठकर अखिलेश जैसे अफवाहबाज घृणित राजनीति कर रहे हैं।

बीते शुक्रवार को खन्ना ने सवाल करते हुए कहा कि सपाईयों ने अपने स्वार्थ के लिए अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दिया, तो अब किस मुंह से प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा का ढ़ोंग रच रहे हैं।

खन्ना ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार 23 करोड़ जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है। सरकार हर एक व्यक्ति के जीवन और जीविका को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। सीएम खुद जिलों का दौरा कर वहां की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। जनता को भ्रमित करने के लिए अखिलेश को माफी मांगनी चाहिए।

Related posts

यीडा की 71वीं बैठक में जेवर एयरपोर्ट, मेट्रो, फिल्म सिटी, पॉड टैक्सी की रिपोर्ट हुई पेश

Rani Naqvi

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के 15 साल हुए पूरे, जानिए कितने मारे रन और कितने लगाए शतक

Rahul

अंग्रेजी ज्ञान से अच्छा पैसा कमाने की धारणा विष है, इसे बदलने की जरूरत: मोहन भागवत

bharatkhabar