featured यूपी

अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम योगी की मांग, कहा- बकाया बिलों पर लगने वाला ब्याज करें माफ

अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- ‘दिन है बचे चार’ अब जनता नहीं करेगी माफ

लखनऊ। कोरोना काल में प्रदेश में हुई बेड और ऑक्सीजन की किल्लतों पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख आखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार की खूब आलोचना की है। वहीं अब उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि वह गृह-कर और जल-कर पर लगने वाले ब्याज अथवा जुर्माने की राशि माफ करें।

दरअसल, सपा प्रमुख ने सरकार से अपील करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, कोरोना से शहरों में जनता के रोज़गार, नौकरी व कारोबार पर जिस तरह आर्थिक मार पड़ी है, उसे देखते हुए भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो गृह-कर व जल-कर के बिलों में किसी भी प्रकार के जुर्माने व बकाया पर ब्याज माफ़ करे। इससे तंगहाली के इस काल में निम्न व मध्यवर्ग को बहुत राहत मिलेगी।

बता दें, कि प्रदेश में लगे लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों का रोजगार चला गया है। व्यापारियों की दुकाने बंद हैं। रोजमर्रा की कमाई करने वाले मजदूर और छोटे दुकान दार घरों में बैठे हैं। ऐसे में यदि सरकार बिल पर लगने वाला ब्याज या जुर्माना माफ करती है तो इस तंगहाली में निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Related posts

UP News: कन्नौज में खाकी हुई शर्मसार, बेटी के लिए न्याय मांगने गई महिला के साथ चौकी इंचार्ज ने किया रेप

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

rituraj