featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 24 घंटे में 6306 लोग हुए ठीक, सामने आए 2,146 संक्रमित, 81की मौत

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बृज के मंदिरों का अनूठा फरमान

अब कुछ दिनों से नए मामलों की तुलना में ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2,146 नए मामले सामने आए, जबकि 81 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में 39177 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में सही होने वालों का आंकड़ा 6201 है। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 3,23,483 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,201 हो गया है। बात सक्रिय मामलों की संख्या की करें तो वो 39,177 पहुंच गई है। वहीं अबतक कोरोना से 2,84,306 लोग ठीक हो चुके हैं।

सुधर रहा रिकवरी रेट, राज्य के हाल

उत्तराखंड में रिकवरी परसेंटेज में लगातार सुधार हो रहा है। हाल में उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 84 पहुंच चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून जिले से 330, पिथौरागढ़ से 252, नैनीताल जिले से 261, हरिद्वार जिले से 219, उधम सिंह नगर से 205, पौड़ी गढ़वाल से 181, अल्मोड़ा जिले से 178, चमोली जिले से 153, उत्तरकाशी जिले से 103, रुद्रप्रयाग से 98, बागेश्वर जिले से 74, टिहरी गढ़वाल से 51 और चंपावत जिले से 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Related posts

आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

mohini kushwaha

मिलेनिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नहीं होंगे शामिल 

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़: क्या मुख्यमंत्री के पद से हटने वाले हैं CM भूपेश बघेल ? दिया बड़ा बयान….

pratiyush chaubey