Breaking News यूपी

प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर घाट पर जल्द बनेगा विद्युत शवदाह गृह

प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर घाट पर जल्द बनेगा विद्युत शवदाह गृह

प्रयागराज: कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ श्मशान घाट पर भी भारी अव्यवस्था देखने को मिली। अस्पतालों में लंबी लाइन श्मशान घाट पर भी जाकर खत्म नहीं हो रही थी। ऐसे में प्रयागराज प्रशासन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने में लगा हुआ है।

जिले में स्थित श्रृंगवेरपुर घाट पर होंगे बदलाव

श्रृंगवेरपुर घाट पर जल्द ही विद्युत शवदाह गृह बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसके लिए घाट के आसपास 4 बिस्वा जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसके साथ ही लेखपाल द्वारा पूरा प्रस्ताव तैयार करके एसडीएम को भेज दिया गया है। अब इस पर अगला निर्णय शासन को लेना है।

शव दफनाने की परंपरा होगी खत्म

अभी तक श्रृंगवेरपुर घाट पर शव दफनाए जाते थे। इसके साथ-साथ लकड़ी से कुछ शवों को जलाया भी ज्यादा था। अब विद्युत शवदाह गृह बनने के बाद यह पुरानी परंपरा खत्म हो जाएगी। महामारी के दौरान सारे श्मशान घाट भर गए थे, व्यवस्थाएं काफी हद तक चरमरा गई थी। ऐसी स्थिति में अब प्रयागराज प्रशासन नया परिवर्तन करने की तैयारी कर रहा है। इससे घाट पर आने वाले शव का अंतिम संस्कार सही तरीके से हो पाएगा।

पिछले दिनों इसी श्रृंगवेरपुर घाट पर दफनाए गए शवों को लेकर मामले ने खूब तूल पकड़ा। एक वीडियो में शव के ऊपर से चुनरी हटाई जा रही थी, जिसको लेकर काफी विवाद हो गया। बाद में अधिकारियों से इस मामले की रिपोर्ट मांगी गई। काफी समय से श्रृंगवेरपुर घाट पर शव को दफनाने की परंपरा खत्म करने की बात कही जा रही थी। अब विद्युत शवदाह गृह बनने से इस पर लगाम लगेगी।

Related posts

 मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी 48 घंटे के लिए रहेगी बंद,  प्रशासन ने लिया अहम फैसला

Shubham Gupta

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत बिगड़ी, इलाज के लिए बनाया गया विशेष पैनल

Shailendra Singh

वाराणसी: अवैध पटाखा कारखाने में धमाका, 5 की मौत, कई घायल

Rahul srivastava