featured यूपी

 मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी 48 घंटे के लिए रहेगी बंद,  प्रशासन ने लिया अहम फैसला

मेरठ कोरोना  मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी 48 घंटे के लिए रहेगी बंद,  प्रशासन ने लिया अहम फैसला

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी के आसपास कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। नवीन सब्जी मंडी 48 घंटे तक बंद रहेगी और यहां सैनेटाइज़ेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा का कहना है कि नवीन सब्ज़ी मंडी के खुलने का समय भी बदला जाएगा। 48 घंटे के बाद जब सब्जी मंडी खुलेगी तो इसके समय में परिवर्तन होगा।

बता दें कि मेरठ की सबसे बड़ी नवीन सब्जी मंडी पहली बार अब रात में खुलेगी। अब जिले की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी इतिहास में पहली बार रात आठ से सुबह तीन बजे तक खुलेगी। यही नहीं फल मंडी के समय में भी परिवर्तन किया गया है। अब यहां की फल मंडी सुबह पांच से दिन में ग्यारह बजे तक खुलेगी, जबकि अनाज मंडी दोपहर बारह से शाम चार बजे तक खुलेगी। प्रशासन ने मंडी समिति और आढ़तियों के साथ बैठक करके ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

https://www.bharatkhabar.com/cm-yogi-holds-meeting-with-chairpersons-of-11-committees-directives-for-industries-due-to-lockdown-3/

बीते दिनों इसी सब्जी मंडी के एक बड़े फल कारोबारी की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हुई थी। वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। पहले ये फल कारोबारी मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें कोरोना नहीं था। लेकिन दिल्ली में वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई थी। 

वहीं फल कारोबारी की मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने पूल टेस्टिंग की शुरु की तो छिपा हुआ कोरोना खुलकर सामने आ गया। धड़ाधड़ यहां से कोरोना केसेज निकलने लगे और अब आलम ये है कि यहां चौबीस घंटे के अंदर 24 केस अब तक रिपोर्ट किए जा चुके हैं। अब सब्जी मंडी में केसेज मिलने का सिलसिला कब थमता ये देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा।

Related posts

जाधव को फांसी: नवाज बोले पड़ोसी देशों से चाहते हैं दोस्ताना संबंध

Rahul srivastava

बिहार में अचानक बदले सीएम नीतीश कुमार के सुर, जाने इसका बिहार राजनीति पर इसका क्या असर होगा

Rani Naqvi

IPL 2022 : 27 मार्च से हो सकती है IPL की शुरुआत, इस बार IPL में खेलेंगी 2 नई टीमें

Rahul