featured दुनिया

मॉडर्ना का दावा- 12 से 17 की उम्र वालों के लिए उसका टीका प्रभावी

Capture 5 मॉडर्ना का दावा- 12 से 17 की उम्र वालों के लिए उसका टीका प्रभावी

अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को टीनएजर्स के लिए प्रभावी बताया है। कंपनी ने कहा कि 12 से 17 की उम्र तक के किशोरों को यह टीका कोरोना वायरस से सुरक्षा देता है।

‘वैक्सीन ने नहीं दिखाए दुष्प्रभाव’

कंपनी के मुताबिक 12 से 17 उम्र के बच्चों पर वैक्सीन के नए या बड़े दुष्प्रभाव नहीं दिखे। मॉडर्ना ने इस वैक्सीन का ट्रायल 3700 से ज्यादा लोगों पर किया। इसके शुरुआती नतीजों में बच्चों और किशोरों में बड़ों के समान ही इम्यूनिटी के संकेत मिले हैं। बच्चों को पहली डोज के 2 हफ्ते बाद वायरस से 93% तक की सुरक्षा मिली। ऐसे में अमेरिका में इस उम्र के लोगों के लिए यह इस बीमारी के खिलाफ वैक्सीन का दूसरा विकल्प बन सकता है।

जुलाई में लॉन्च हो सकती है वैक्सीन !

अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को 12 साल और इससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। इस वैक्सीन को अनुमति देने के लिए रेगुलेटर्स ने 1 महीने तक समीक्षा की थी। अगर मॉडर्ना के साथ भी ऐसा ही किया जाता है, तो कंपनी की वैक्सीन जुलाई में लॉन्च हो सकती है।

Related posts

AMU के शताब्दी कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी का विरोध, कई छात्र नेताओं ने किया काले झंडे दिखाने का ऐलान

Aman Sharma

गैरसेंण में तैयार किया जाएगा पॉलिटेक्निक, विभिन्न कोर्सेज होंगे शामिल

Aman Sharma

राम रहीम पर बोलीं राधे मां, ‘मैं सभी गुरू-संतों की इज्जत करती हूं’

Pradeep sharma