Breaking News featured उत्तराखंड देश

गैरसेंण में तैयार किया जाएगा पॉलिटेक्निक, विभिन्न कोर्सेज होंगे शामिल

ed49ecfd 6f1f 4e44 ba04 ed082b27c089 गैरसेंण में तैयार किया जाएगा पॉलिटेक्निक, विभिन्न कोर्सेज होंगे शामिल

उत्तराखंड। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य की उन्नति के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके चलते लोगों को अच्छी सुख सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ किसानों की आया बढ़ाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत जल्द ही प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में पॉलिटेक्निक शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। जिससे गैरसेंण और आसपास के इलाकों के छात्रों को अपने घर से दूर जाए बिना ही अपने घर के पास ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में आसानी से प्रशिक्षण मिल पायेगा।

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पॉलिटेक्निक शुरू किया जाएगा-

बता दें कि सच में छात्रों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उनको दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कभी-कभी ऐसा होता है कि काॅलेज दूर होने के वजह से कुछ बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पॉलिटेक्निक शुरू किया जाएगा। इस पॉलिटेक्निक के संचालन में यूएनडीपी ( यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम ) भी अपना सहयोग प्रदान करेगा। उत्तराखंड कौशल विकास योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि गैरसेंण में शुरू होने जा रहे हैं। पॉलिटेक्निक में युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र से जोड़ने से जुड़े पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें डेयरी उद्योग, कृषि बागवानी और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े कोर्सेज शामिल हैं। इन कोर्सेस के माध्यम से निकट भविष्य में प्रदेश के युवा आसानी से नौकरी तलाश सकेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर खुद का कोई काम भी शुरू कर सकेंगे।

Related posts

जन्मदिन विशेषः आजादी के दिवाने ‘भगत सिंह’ के जन्मदिन से जुड़ी घटनाओं के बारे में जानें..

mahesh yadav

India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक

Ankit Tripathi

ISRO के लिए आज है खास दिन, विक्रम लैंडर चांद पर उतरने के लिए चंद्रयान-2 से अलग होगा 

Rani Naqvi