featured यूपी

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा, कानपुर आईआईटी छात्र की मौत

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा, कानपुर आईआईटी छात्र की मौत

कानपुर। कोरोना के संकट से अभी भारत ऊबर नहीं पाया है कि ब्लैक फंगस ने भी अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं। ब्लैक फंगस उन लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले रहा है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। हाल ही में ब्लैक फंगस की चपेट में आने से आईआईटी के पीएचडी स्कॉलर छात्र की जान चली गई है।

दरअसल, पीएचडी छात्र ब्लैक फंगस का शिकार हो गया था। फंगस की वजह से नाक और आंख पूरी तरह से संक्रमित हो चुकी थी। सर्जरी करके आंख बाहर निकालने के बाद भी छात्र को नहीं बचाया जा सका। फंगस का संक्रमण ब्रेन तक पहुंच चुका था।

वहीं फंगस की ही चपेट में आने से हैलट अस्पताल में भर्ती एक टीचर की भी मौत हो गई। टीचर को कोरोना के अलावा ब्लैक फंगल का भी संक्रमण था। बता दे कि पीएचडी छात्र कवींद्र की पिछले साल शादी हुई थी। डॉक्टरों ने बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन मंगलवार को कवींद्र ने दम तोड़ दिया।

वहीं इस पूरे मामले पर आईआईटी कानपुर के डॉयरेक्टर प्रोफेसर अभय करदींकर ने ट्वीट कर कवींद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इलाज का पूरा प्रयास किया गया लेकिन फिर भी कवींद्र की जान नहीं बच पाई।

Related posts

दुश्मनों की हवा निकालने के लिए इस दिन भारत पहुंच रहा राफेल..

Rozy Ali

ओपी राजभर का ऐलान, 24 दिसंबर को देश भर में करेंगे क्रमिक आंदोलन

Ankit Tripathi

हेल्पडेस्क से काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को मिलेगी सुविधा -सीएम

mahesh yadav