featured यूपी

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने बढ़ाया मदद का हाथ, 50 लाख रुपए की दी मदद

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने बढ़ाया मदद का हाथ, 50 लाख रुपए की दी मदद

बरेली: कोरोना महामारी के बीच समाज के कई लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा बरेली में देखने को मिला। जहां मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने 50 लाख रुपए की धनराशि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी।

300 बेड के हॉस्पिटल का लाभ

वसीम बरेलवी मशहूर शायर हैं, जिन्होंने 50 लाख रुपए की धनराशि की मदद देने का ऐलान किया। इससे 300 बेड के हॉस्पिटल को लाभ मिलेगा कई स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। जीवन रक्षक उपकरण सर्जिकल आइटम भी खरीदे जाएंगे।

उर्दू के मशहूर शायर हैं वसीम बरेलवी

एमएलसी और उर्दू के मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने अपनी बची हुई निधि से ₹50 लाख देने की बात कही। पिछले वर्ष उनकी एमएलसी की निधि में कुछ रकम बची हुई थी। जिसे महामारी के खिलाफ जंग में देने का निर्णय लिया गया। इससे जुड़ा प्रस्तावों ने सीडीओ को भेज दिया है। इस पूरी रकम का इस्तेमाल 300 बेड के अस्पताल में जरूरी सुविधाओं को मुहैया करवाने में किया जाएगा।

Related posts

ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

mohini kushwaha

डॉक्टर कफील खान के छोटे भाई कासिफ पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला

Rani Naqvi

SBI के अनुमान में अब मौजूद वित्त वर्ष की जीडीपी -11 तक हो सकती है

Trinath Mishra