Breaking News यूपी

UP News: पीएम मोदी करेंगे 5 जिलों के डीएम से संवाद

UP: सीएम योगी के कोविड प्रबंधन को प्रधानमंत्री ने सराहा, कही ये बात

लखनऊ: पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और तैयारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि वह गुरुवार को 5 जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दों और उपायों पर संवाद होगा।

मेरठ, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों के डीएम से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बरेली, मेरठ, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद जिले के जिला अधिकारियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और कोरोना से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है और उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन विषयों पर बातचीत होगी।

इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डिजिटल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके पहले भी गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव एनसीआर के डीएम से संवाद कर रहे थे। यह संवाद पहली लहर में किया गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी लहर में खुद कमान संभाली है।

उत्तर प्रदेश में सुधर रहे हालात

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भारी कमी आई है। लगातार 10000 से कम में संक्रमित मरीज हर दिन मिल रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को भी और दुरुस्त किया जा रहा है। ऑक्सीजन सप्लाई से लेकर बेड और अन्य सुविधाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग को बढ़ाया गया है। पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामले तेजी से फैले हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों पर अब मुख्यमंत्री सहित प्रशासन की नजर बनी हुई है।

Related posts

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विट कर कहा, सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज करना पड़ेगा!

Shailendra Singh

सड़कों पर घूम रहा विकास दुबे, लेकिन नहीं पकड़ पा रही यूपी पुलिस..

Mamta Gautam

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापे, गोला-बारूद बरामद

bharatkhabar