featured यूपी

अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री योगी पर तंज, माननीय मानवीय बनिए!

अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री योगी पर तंज, माननीय मानवीय बनिए!

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इस पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

सपा मुखिया ने यह तंज इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव की स्थिति पर टिप्पणी के बाद कसा है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व्यवस्था की कलई खुल गई है।

गांव-कस्‍बों में स्थिति गंभीर

अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की दुर्व्यवस्था की वजह से गांव और कस्बों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं। उन्‍हें न तो ठीक से कोई मार्गदर्शन मिल रहा है न ही डॉक्टर्स से कोई सलाह मिल रही है। गांवों और कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की बड़ी दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अति कठोर टिप्पणी की है।

पूर्व सीएम ने टिप्‍पणी करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री बीते कई दिनों से लगातार मंडल व जिलों के दौरे कर रहे हैं। मगर, इस तरह के दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, माननीय अब मानवीय बनिए!

शायराना अंदाज में कसा तंज

इससे पहले एक अन्‍य ट्वीट में अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसा था।

Related posts

रूस ने अमेरिका के न्यू स्टार्ट के प्रस्तावों को किया खारिज: रयाबकोव

Samar Khan

सीएम योगी ने कहा- BJP की जीरो टॉलरेंस नीति से प्रदेश छोड़कर भागे गुंडे-माफिया  

Shailendra Singh

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 2 लाख 76 हजार, ठीक होने का आंकड़ा 1 लाख 33 हजार

Rani Naqvi