featured बिज़नेस भारत खबर विशेष

नौकरी की ‘हेल्थ’ पर भी कोरोना का असर, बढ़ी बेरोजगारी

EMPLOYMENT नौकरी की 'हेल्थ' पर भी कोरोना का असर, बढ़ी बेरोजगारी

कोरोना महामारी ने सिर्फ शहरों को बर्बाद नहीं किया है। अब ये महामारी गांव की ओर रुख कर चुकी है। शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ने के बाद अब गांव में बेरोजगारी दर बढ़ने लगी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर में पिछले साल के जून महीने की तुलना में 100 फीसदी बढ़ी है। अब यह 17.51 फीसदी पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से लगाए जा रहे लॉकडाउन के साइड इफेक्ट भी अब सामने आने लगे हैं। लॉकडाउन का रोजगार पर बड़ा असर पड़ रहा है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और 16 मई को यह बढ़ कर 14.45 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले एक साल के दौरान यह देश में बेरोजगारी का टॉप लेवल है।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ी बेरोजगारी

कोरोना महामारी के इस दौर में शहरों में पहले से ही बेरोजगारी बढ़ चुकी है। अब इसकी रफ्तार गांव की ओर हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। इस बार बेरोजगारी दर में पिछले जून महीने की तुलना में 100 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब यह 17.51 फीसदी पर है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी CMIE की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 मई को खत्म हुए सप्ताह के दौरान ग्रामीण बेरोजगारी दर बढ़ कर 14.34 फीसदी हो गई। जबकि इसके पिछले महीने यह 7.29 फीसदी पर पहुंच गई।

संक्रमण ने बढ़ाया लोगों का डर

शहरी क्षेत्रों की बात करें तो बेरोजगारी बढ़कर 14. 71 फीसदी हो गई है, पिछले सप्ताह इसकी दर 11.72 फीसदी थी। एक्सपर्ट बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़ने का मतलब यह है कि इन इलाकों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। एक तरफ बेरोजगारी में इजाफा हो रहा है दूसरी ओर लोग संक्रमण के डर की वजह से मनरेगा के तहत काम नहीं करना चाह रहे हैं।

मनरेगा की वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि 17 मई तक स्कीम के तहत 4.88 करोड़ लोगों ने काम मांगा था इनमें से 4.29 करोड़ लोगों का काम भी मिला, लेकिन सिर्ऱ 3.14 करोड़ काम करने आए।

Related posts

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अल्मोड़ा में ‘कोसी नदी’ पुनर्जीवन अभियान की शुरूआत

mahesh yadav

हरियाणवी डांसर और सिंगर हर्षिता की हत्या मामले में अब आये चौंकाने वाले खुलासे

piyush shukla

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया, जानें विस्तार से

Nitin Gupta