featured देश

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 2 लाख 76 हजार, ठीक होने का आंकड़ा 1 लाख 33 हजार

कोरोना वायरस 2 देश में कोरोना के मामलों की संख्या 2 लाख 76 हजार, ठीक होने का आंकड़ा 1 लाख 33 हजार

देश में करोना के मामले दिन पर दिन ब़तेजा रहे हैं देश में लॉकडाउन-5 में छूट के बाद से इन आंकड़ों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है।

नई दिल्ली। देश में करोना के मामले दिन पर दिन ब़तेजा रहे हैं देश में लॉकडाउन-5 में छूट के बाद से इन आंकड़ों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है। इस वक्त देश में कोरोना के 2 लाख 76 हजार के पार पहुंच हो गए हैं। लेकिन इस बीच खुशी की खबर ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख से ज्यादा ठीक हो गए हैं। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट जारी की गयी। रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 279 लोगों की मौत हुई है।

वहीं देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 76 हजार 583 पहुंच गई है। इसमें से 1,33,632 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,35,205 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 7,745 पहुंच गई है।

https://www.bharatkhabar.com/how-did-these-26-countries-become-corona-free-amid-corona-deaths/

साथ ही वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 45 भारतीय यात्रियों को लेकर विमान कल इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

गौरतलब है कि मेघालय के सीएम कोनराड संगमा का कहना है कि हमने विभिन्न धार्मिक संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की है। उनमें से अधिकांश का कहना है कि हमें 14 जून से पूजा स्थल खोलने का निर्णय स्थगित कर देना चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि हम इस महीने के अंत तक पूजा स्थल नहीं खोलेंगे।

Related posts

Govardhan: केसर गुलाब जल मिश्रित यमुना जल से भक्तों ने किया गिरिराज जी का अभिषेक, सवा लाख आम का लगेगा भोग

Rahul

मन की बातःतकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं युवा- प्रधानमंत्री

mahesh yadav

अविवाहितों और प्रेमियों के लिए माता चन्द्रघण्टा की उपासना है महत्वपूर्ण

piyush shukla