#Meerut featured यूपी

मेरठ में दिख रहा ब्लैक फंगस का असर, मिले 7 नए मरीज

मेरठ में दिख रहा ब्लैक फंगस का असर, मिले 7 नए मरीज

मेरठ: एक कोरोना फिर अब ब्लैक फंगस लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहा है। मेरठ में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक कुल 27 मरीज यहां मिल चुके हैं। ताजा आंकड़ों में 7 नए मरीज मेरठ जिले में इस बीमारी से ग्रसित पाए गए।

दो लोगों की हो चुकी है मौत

ब्लैक फंगस बीमारी के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य कई मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें न्यूट्रिमा में पांच, आनंद में चार, सुभारती में एक, मेडिकल में 8, लोकप्रिय में तीन, केएमसी में 2 मरीज भर्ती किए गए हैं। इनके अलावा कई अन्य छोटे अस्पतालों में भी इसका खतरा लगातार बना हुआ है, जिसके कारण मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

मिशन ऑक्सीजन को लेकर नए निर्देश

इसके बीच कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है। मिशन ऑक्सीजन को लेकर भी आबकारी और चीनी विभाग की पहल सराहनीय है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 79 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन चयन का काम पूरा कर लिया गया है। लगभग 3000 बेड पर सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। इससे ऑक्सीजन की किल्लत कम होगी और मरीजों को राहत मिलेगी।

Related posts

आज से 18+ उम्र वालों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

pratiyush chaubey

Aaj Ka Panchang: 08 जुलाई 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल

Rahul

गोरखपुर में 246 फीट ऊंचा तिरंगा फहराएंगे सीएम योगी, ये है तिरंगे की खासियत

Aman Sharma